आतिशी के दिल्ली की मुख्य मंत्री नामित होने पर,आप पार्टी की नेता रही और वर्तमान में राज्सभा सांसद स्वाती मालीवाल ने क्यों कहा कि आज का दिन दिल्ली के लिए काला दिन है,स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा भी रही हैं और केजरीवाल की टीम की करीबी सदस्य रही हैं लेकिन केजरीवाल द्वारा मालीवाल से राज्य सभा सांसद का इस्तीफा मांगने और मालीवाल की पिटाई करने के बाद मालीवाल आप पार्टी से अलग हो गई हैं,उनका आतिशी के बारे में दिया गया बयान काफी गंभीर है और कई ओर इशारा करता है.
आखिर केजरीवाल के मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद, आतिशी जो कि दिल्ली सरकार में मंत्री हैं का नाम मुख्य मंत्री पद के लिए आना सभी को हैरान करने वाला है,आखिर केजरीवाल की पहली पसंद आतिशी ही क्यों हुई जबकि उसके कई बरिष्ठ सहयोगी लाइन में थे,इसके पीछे क्या राज छुपे हुए हैं वह धीरे धीरे बाहर आ रहे हैं,आतिशी एक ऐसे परिवार से संबंधित बताई जा रही है जो कट्टर नक्सल और हिन्दुत्व विरोधी बिचारधारा से संबंधित बताई जा रही है,एक खबर के अनुसार उसका परिवार आतंकवादी अफजल गुरू का स्पोर्टर रहा है और वह कट्टर वामपंथी नक्सली रही हैं इसलिए आतिशी केजरीवाल की पहली पसंद बनी है.
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के मुख्य मंत्री नामित होते ही जो प्रतिक्रिया दी है वह कइयों की आंखें खोलने वाली है,स्वाती मालीवाल ने कहा कि आतिशी का मुख्य मंत्री बनना दिल्ली के लिए काला दिन है.यह एक गंभीर प्रतिक्रिया है और इसके पीछे के राज धीरे धीरे खुलेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button