हिमाचल में नशे का विनाशकारी रौद्र रूप कहां ले जायेगा? राज्यपाल चिंतित, मुख्य मंत्री चिंतित पूरा समाज चिंतित लेकर कोई हल नहीं निकल रहा है,एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश नशे के मामलों में देश का नंबर वन राज्य बन गया है,इसको जड़ से समाप्त करने के लिए जनान्दोलन खड़ा करने की जरूरत है,केवल सरकारी विभाग नशे के कारोबार पर काबू नहीं पा सकते हैं इसके उन्मूलनके लिएपरे समाजको खड़ा होने की आवश्यता है..
हिमाचल प्रदेश में नशे के प्रचलन ने सरकार और समाज की नींव हराम कर दी है,एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश नशे के कारोबार व नशे के अत्यधिक प्रचलन में देश का नंबर एक राज्य बन गया है.
राज्यपाल आदरणीय शिव प्रताप शुक्ल ने पिछले दिनों प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान और इसके उन्मूलन के लिए एक कार्ययोजना बनाने ने लिए कहा है,राज्यपाल ने नशे के उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर तक नशे के खिलाफ जनजागरण चलाने के लिए कहा है.उनके निर्देश के बाद सरकार ने पुलिस, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग युवा एवं खेल मंत्रालय तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया है.सरकार को नशे के विकराल रूप को देखते हुए इसे एक लड़ाई की तरह अपने हाथ में लेना चाहिए और इस के कारोबार व प्रचलन में संलिप्त किसी की कोर्ट से जमानत न हो उसका प्रावधान करना चाहिए.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button