हरियाणा के चुनाव में प्रधान मंत्री जी का बयान, सारे हरियाणा में भाजपा की लहर चल रही है,कांग्रेस मध्य प्रदेश की तरह आश्वस्त है लेकिन परिणाम कुछ और होंगे,विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अदानी और अंबानी पर तीखा प्रहार कहा हम अंबानी अदानी को नचायेंगे,मतलब अभी चंदा कम मिला है ,धमकी से चंदे की मांग हो रही है.
हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक बनाने के लिए आतुर तो कांग्रेस को सत्ता में आने की जिद.. पिछले कल प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश की तरह जीत के मुगालते में जी रही है जबकि हरियाणा में भाजपा की लहर है.इस बयान से कांग्रेस में निराशा छा गई है और भाजपा का कैडर उत्साहित है.
राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस की खोई हुई प्रतिष्ठा को जिंदा करने के लिए प्रयासरत है लेकिन परिस्थियों कुछ और ही बयान कर रही हैं,राहुल गांधी ने पिछले कल उद्योग जगत के प्रमुख व्यक्तियों ंअंबानी और अपनी को धमकी भरे अंदाज में कहा कि हम अदानी अंबानी को नचायेंगे मतलव साफ है कि हमें अधिक से अधिक चंदा दो नहीं तो तुम्हारा बुरा हाल कर देंगे,हरियाणा चुनाव में अब प्रचार में केवल एक दिन का समय बचा है प्रधानमंत्री जीत पर आश्वस्त हैं और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उद्योगजगतको धमकी दे रहे हैं.परिणाम 8 अक्टूबर को आयेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button