हिमाचल सरकार का खजाना एकाएक कैसे भर गया,मोदी सरकार की कृपा बरस गई, 1479 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने हिमाचल के खाते में डाली है,केन्द्रीय करों में हिमाचल को मिलने वाली राशी को अडवांस्ड में हिमाचल सरकार को मिली है,हालांकि केन्द्रीय करों के ऐवज में प्रदेश को 600 करोड़ की राशि मिलनी चाहिए थी,लेकिन त्यौहारों को देखते हुए सभी 28 राज्यों को एक किस्त ऐडवांस में दी गई है,इसलिए हिमाचल सरकार 28 अक्टूबर को वेतन और डी ए की किस्त दे पा रही है.
केन्द्र सरकार ने हिमाचल को 1479 करोड़ की राशि जारी की है उसी के फलस्वरूप हिमाचल सरकार 28 अक्टूबर को प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन और डी ए किस्त जारी करने में सक्षम हो सकत है.
हिमाचल प्रदेश के लोग काफी उत्साहित हुये कि आखिर हिमाचल सरकार एकाएक इतनी अमीर कैसे हो गई जो समय पर वेतन भत्ते नहीं दे पाए रही था लेकिन इस बार 28 अक्टूबर को वेतन और डी ए की किस्त जारी करने जा रही है.प्रदेश के आमजन को यह पता होना चाहिए कि केन्द्र सरकार ने त्योहारों के द्रटिगत हिमाचल को मिलने वाली टैक्सों की राशि का भुगतान अग्रिम तौर पर जारी कर दी है जिस के कारण सरकार का खजाना फुल हो गया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button