हमारे देश में,देश विरोधी,समाज विरोधी,देश में आतंकी माहौल बनाने वालों की घटनाओं पर देश के विपक्षी दलों की चुप्पी क्या संदेश दे रही है,रेल को डीरेल कर रहे,फ्लाइटस में बम की अफवायें,सेना पर हमलों,और धार्मिक पर्वों पर पथराव, पिछले कुछ समय से इस प्रकार की वारदातें देश के अंदर घटित हो रही हैं लेकिन देश का समूचा विपक्ष खामोश है इसका कया संदेश है?
हमारे देश में पिछले कुछ समय से कुछ अराजक तत्व देश में तोडफोड आगजनी,पत्थरबाजी,रेल को डीरेल, फ्लाइट्स में बम की अफवाह, फैलाकर देश की अर्थ व्यवस्था को तहस नहस करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश का समूचा विपक्ष इन घटनायों का विरोध करने की जगह आनंद महसूस कर रहा हैं जिससे अराजक तत्वों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं.ऐसे हालात में देश के पिपक्ष पर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं.क्या विपक्ष ऐसी घटनाओं के साथ हैं,यदि नहीं तो क्या ऐसी घटनाओं का विरोध करेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button