हिमाचल की छदम् गारंटियों की गूंज अब राष्ट्रीय स्तर तक सुनाई दे रही है,एक प्रकार से 10 गारंटियों के नाम से कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर आ गई है,हरियाणा चुनाव के बाद अब कांग्रेस की गारंटियां महाराष्ट्र झारखंड तक तैर रही हैं,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का व्यान ही कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन गया है मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि वायदे वह किये जांय जो पूरे किए जा सकें.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद कि वायदे वह किये जांच जो पूरे हो सकें या जिनके लिए बजट प्रावधान हो,खड़गे के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने को असहज महसूस कर रहे हैं और उन्होंने खड़गे के बयान पर नाराजगी जाहिर की है,एक तरफ राहुल गांधी खटाखट खटाखट वाली भाषा का प्रयोग करते हैं दूसरी ओर गारंटियो की हवा निकल रही है. यह आने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित हो रहा है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button