Breaking News ___हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह ने मंडी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है,प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमारा कैडर और कार्यकर्ता निराश है और कोई भी कार्यकर्ता काम करने को तैयार नहीं है,केवल सांसद निधि से चुनाव नहीं जीता जा सकता है हमने बहुत सुझाव दिये थे अगर उन पर अमल किया जाता तो हम आज जीतने की स्थिति में होते,एक प्रकार से प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के चूल्हे में पानी डाल दिया है.
हिमाचल कांग्रेस में कमान्डर का सरेन्डर. अध्यक्षा ने चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है.उनका सीधा आरोप है कि उन्होंने जो सुझाव दिये थे उनपर कोई अमल नहीं किया गया.कैडर निराश है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button