बिक्रमादित्य सिंह के पैतृक क्षेत्र रामपुर में आज भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार में दस्तक दी,पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर उनके साथ रहे,जयराम ठाकुर ने बिक्रमादित्य सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि बिक्रमादित्य सिंह हम से पूछ रहे हैं कि आपने क्या किया,हम बिक्रमादित्य सिंह से पूछना चाहते हैं कि लोक निर्माण मंत्री रहते वर्षात का मलवा तक नहीं हटा सके वह हम से सवाल कर रहे हैं,जयराम ठाकुर ने कहा कि रामपुर क्षेत्र में दर्जनों संस्थान बंद कर दिए गए हैं लेकिन बिक्रमादित्य सिंह ने एक बार भी उसका विरोध नहीं किया,कंगना रनौत आज पूरी रामपुर की वेषभूषा में नजर आई और बड़े शालीन ढंग से अपनी बात रखी, और मोदी के नेतृत्व में देश के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को समर्थन देने और मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने का आग्रह किया.
आज भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोक सभा की प्रत्याशी कंगना रनौत ने बिक्रमादित्य सिंह के पैतृ ्षे त्र रामपुर में दस्तक दी और देश के उज्जवल भविष्य और देश के मान सम्मान व स्वाभिमान को शिखर पर पहुंचाने के लिए नरेंद्रा मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का आग्रह किया.
इस अवसर पर भारी भीड देखने को मिली और भीड का रिस्पांस देखते ही बनता था,यह संयोग ही था कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत बिक्रमादित्य सिंह के गढ़ में थी और बिक्रमादित्य सिंह मण्डी जिला में अपने प्रचार में थे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button