हिमाचल के भाग्य में ग्रहण लग गया है,आये दिन नयी नयी बुरी बुरी खबर देखने को मिल रही है,प्रदेश का हर व्यक्ति अपने को अपमानित महसूस कर रहा है,पिछले 10 दिनों में ऐसी ऐसी घटनायें घट रही हैं जिससे पूरा हिमाचल शर्मिंदा है,समौसा कांड एक मजाक बन गया,हिमाचल भवन दिल्ली कुर्क हो गया,हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों को बंद करने का न्यायालय का आदेश और मुख्य संसदीय सचिवों की गैर संवैधानिक नियुक्तियों को कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है.
आजकल हिमाचल के चौराहों गली कोचों में एक ही चर्चा है कि हिमाचल के भाग्य में एक ग्रहण सा लग है,कहीं से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है,बदनामी के बोर्ड जगह जगह लगे दिख रहे हैं.जलेबी सनौसे से शुरू हुआ कांड अब हिमाचल के दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने और हिमाचल के पर्यटन निगम के 18 होटलों को बंद करने के हाईकोर्ट के निर्णय ने हिमाचल के जनमानस को हिलाकर रख दिया है,आखिर हो क्या रहा है लोग हर जगह यह बोलते दिख रहे हैं कि ऐसा शासन कभी देखा नहीं,हिमाचल कभी भी राष्ट्रीय मीडिया चैनलों के समाचार बनाने कोई माध्यम नहीं रहा लेकिन सरकार के गलत निर्णयों से और अकुशल प्रशासन के कारण हिमाचल जगहंसाई का कारण बन गया है,अब आगे आगे क्या होगा देखते रहिये,——
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button