मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ, देश के लोगों ने एक विनम्र व शालीन नेता को अंतिम विदाई दी,कांग्रेस के बचकाने नेतृत्व ने सरदार मनमोहन सिंह जी को जमीन के विवाद में घसीट कर अपनी जगहंसाई कराई,निगम बोध में अंतिम संस्कार करना क्या अपमान होता है,मोदी संस्कार ने स्व.मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है,कांग्रेस पार्टी को हर चीज में विवाद खड़ा करने में मजा आता है,AICC की कल की बैठक में लिए गये निर्णय, जिसमें मनमोहन सिंह के समाधि स्थल पर अंतिम संस्कार करने के प्रस्ताव से ही यह आभास हो गया था कि कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में जरूर विवाद खड़ा करेगी,वही हुआ इसे कहते हैं बचकना नेतृत्व.
कांग्रेस पार्टी के बचकाना नेतृत्व ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी को विवाद में घसीट दिया है,अब फजीहत कांग्रेस की ही हो रही है,लोग पूछ रहे हैं कि पूर्व प्रधान मंत्री नरसिम्हा राव का स्मारक कहां बनाया गया है,कांग्रेस के बहुत बड़े नेता जो राष्ट्र पति बने उनका समाधि स्थल कहां बना,प्रणव मुखर्जी की बेटी ने तो यहां तक भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को ढंग से श्रद्धान्जलि तक नहीं दी जो आज मनमोहन सिंह जी के निधन पर उनकी समाधि स्थल पर अंतेष्ठी न करने को उनका अपमान बता रही है.
निश्चित ही बहुत बड़े कद के नेता स्व मनमोहन सिंह जी की समाधि स्थल को लेकर कांग्रेस का विरोध समझ से परे है,जब कि केंद्र सरकार मनमोहन सिंह जी के स्मारक बनाने की घोषणा पहले ही कर बैठी है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button