Breaking News– बड़े प्रशासनिक फेरबदल से पहले हिमाचल सरकार का कर्मचारियों को कड़ा संदेश, ट्रान्सफर के बाद रुकवाने लिए किसी पौलटिकल सिफ़ारिश के साथ आये तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी,इसका सीधा अर्थ है कि बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है, लोक सभा चुनाव से पूर्व अधिकारी चयन की विसात बिछाना शुरू,एक और चिंता यह भी है कि अधिकतर कर्मचारी अधिकारी सरकार का आदेश मानने में आना कानी कर रहे हैं।
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने से पहले ,ट्रान्सफर रुकवाने वालों को कड़ा संदेश,शिफारसी के साथ ट्रांन्सफर रुकवाने आये तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।बड़ा संदेश। आवश्यक भी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button