केजरीवाल का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा था ,बोलता था मोदी जी हमें हराने के लिए आपको एक जन्म और लेना पड़ेगा, उसी अहंकार का अंत केजरीवाल के खुद के हार के साथ ही समाप्त हुआ, अब केजरीवाल की उछल कूद छटपटाहट आये दिन देखने को मिलेगी अब उसकी नजर पंजाब में रहेगी,हो सकता है कि वह भगवंत मान का इस्तीफा लेकर खुद मुख्य मंत्री बन जाय,या किसी सांसद का इस्तीफा लेकर लोकसभा चुनाव लड़ ले,केजरीवाल के लिए स्थिति जल बिन मछली जैसी हो गई है.
केजरीवाल का अहंकार उसके राजनीतिक जीवन का अंत भी कर सकता है,पंजाब के विधायकों की बैठक बुला कर वह क्या संदेश देना चाहता है कि में आमआदमी पार्टी का सुपरीमो हूं में वहां के मुख्य मंत्री को भी हटा सकता हूं,इस व्यक्ति का स्वभाव केवल मैं ही वाला है,इसके जितने भी पुराने साथी थे वे सभी इसकी हरकतों को देखकर एक एक करके साथ छोड़कर चले गये है अब निश्चित ही केजरीवाल का अगला भोज पंजाब की भगवंत मान की सरकार होगी?
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button