देश की विपक्षी पार्टियों को अपने पतन की चिंता नहीं है,उन्हें परेशानी इस बात की है कि सनातन और मोदी का प्रभाव निरंतर बढ़ता जा रहा है,महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता के बाद समाज वादी पार्टी,कांग्रेस पार्टी,ममता की पार्टी और लालू को सबसे अधिक परेशानी हुई है,इन लोगों ने महाकुंभ और योगी आदित्य नाथ जी को इतना बदनाम करने की कोशिश की कि जैसे इसके दुष्प्रचार से महाकुंभ फेल हो जायेगा लेकिन अभी तक महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में संगम में डुबकी लगा चुके हैं यही नहीं अभी तक 650 से अधिक चार्टर प्लेन लाकर लोग डुबकी लगाकर कर पुण्य के भागी बन चुके हैं.
महाकुंभ की अभूतपूर्व सफलता के बाद देश की सभी विपक्षी पार्टियां सनातन के बढ़ते प्रभाव से बहुत परेशान हैं ,महाकुंभ की सफलता में अपना योगदान देने के बजाय ये लोग दुष्प्रचार में रात दिन लगे हुए हैं,ये लोग जितना दुष्प्रचार कर रहे हैं सनातनियों में उतना ही उत्साह पैदा हो रहा है,ताजा दुष्प्रचार गंगा जी को दूषित होने मैली होने का आरोप लग रहा है लेकिन लोग किसी की बात न सुनकर श्रद्धा की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बन रहे हैं.एक कहावत है कि लोग “अपने दुख से दुखी नहीं हैं दूसरों के सुख को देखकर दुखी हैं.”
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button