श्री जगत प्रकाश नड्डा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल से राज्य सभा सांसद दो दिन के प्रवास पर हिमाचल में।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल से राज्य सभा सांसद श्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय प्रवाह पर हिमाचल में हैं।श्री नड्ठा आज अपने पैतृक गांव जायेंगे जहां उनके पिता जी का आज जन्म दिन है,घर जाकर पिता जी का कुशलक्षेम पूछेंगे और उन्हैं लम्बी आयु की शुभ कामनायें देंगे और अपने लिए आशीर्वाद लेंगे।
श्री नड्डा कल कल्लू जायेंगे और अपनी बुआ जी से मिलेंगे।उनका अटल टनल जाने का भी कार्यक्रम है।
सूत्री से पता चला है कि वह शिमला में उपचाराधीन पूर्व मुख्य म॔त्री श्री वीरभद्र सिंह से भी मिलकर उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करेःगे।
उनकी अगवानी के लिए हिमाचल के मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर, पार्टी अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, प्रदेश के मंत्रीगण,पार्टी महासचिव श्री पवन राणा सहित अन्य मंत्री तथा पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी आज पहले बिलासपुर और उसके बाद व्यवस्था देखने कुल्लू पहुंच चुके हैं।
श्री ज पी नड्ड् जी का सभी जगह गर्मजोशी से स्वागत हुआ है।
समझा जा रहा है कि श्री नड्डा संगठन व सरकार के बीच समन्वय व आगामी सभय में तीन उपचुनावों के बारे में बी फीडबैक लेंगे।
गणेश दत्त शिमला।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button