जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष ने आज विधान सभा में सुक्खू सरकार पर जनकल्याण वाली योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाकर सुक्खू सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है,जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर -सहारा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का नाम बजट बुक से गायब है,उन्होंनें कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है,बजट पर चर्चा शुरू करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार का 2023_24 का बजट पूरी तरह दिशाहीन और जनविरोधी है।
पूर्व मुख्य मंत्री और नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और भाजपा सरकार की जनकल्याणी योजनाओं को बंद कर रही है।जयराम ठाकुर बजट पर चर्चा शुरू करते हुए अपना भाषण दे रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में बदले की भावना से कोई कार्य नहीं किया है लेकिन वर्तमान सरकार पहले दिन से ही बदले की भावना से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं का बजट बुक में कहीं पर भी जिक्र नहीं है।
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार की योजना हिमकेयर सहारा और अन्य योजनायें बंद नहीं की जायेंगी।
पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री के तौर पर की गई घोषणाओं पर गंभीरता से अमल किया जाना चाहिए।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button