सतलुज जलविद्युत निगम SJVN की अस्थाई व्यवस्था से कंपनी को बहुत नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है,सतलुज जलविद्युत निगम एक नामी कंपनी है और कंपनी ने विद्युत उत्पादन में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं,गत 8_9 महिने से निगम में CMD का पद खाली पड़ा है,निदेशक वित्त का पद खाली पड़ा है,और दोनों पदों पर NHPC के प्रबंध निदेशक और निदेशक वित्त कोअतिरिक्त कार्यभार दिया गया है,अतिरिक्त कार्यभार के कारण नियमित कार्य निपटाने में कई कठिनाईयां आ रही हैं कंपनी का शेयर भी नीचे आ रहा है हालांकि बाजार भी ठंडा है इसलिए शेयर में फर्क पड़ा होगा लेकिन ओवरऑल देखा जाय तो सतलुज जलविद्युत निगम के कार्य प्रभावित अवश्य हो रहे हैं इसलिए निगम को स्थाई व्यवस्था की दरकार है.
हिमाचल व केंद्र सरकार की संयुक्त जलविद्युत कंपनी SJVNL इन दिनों अस्थाई व्यवस्था के दौर से गुजर रही है,कंपनी में प्रबंध निदेशक चेयरमैन CMD का पद गत कई महिनों से खाली पड़ा हैं,निदेशक वित्त का पद खाली पड़ा है,और निदेशक प्रोजेक्ट का पद विवादों में चल रहा है,अस्थाई तौर पर अभी प्रबंध निदेशक व निदेशक वित्त का कार्यभार NHPC के प्रबंध निदेशक व निदेशक वित्त को दिया गया है.केन्द्र सरकार को इन पदों को शीघ्र भरना चाहिए ताकि एक नामी कंपनी को स्थाई व्यवस्था मिल सके.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button