हिमाचल विधान सभा का सत्र आज से शिमला में होगा,6अप्रैल तक चलने वाला सत्र काफी गर्माहट पैदा करने वाला और हंगामेदार होने की संभावना है ,विपक्ष संस्थानों को बंद करने पर आगबबूला तो सत्ता पक्ष बिना बजट के संस्थान खोलना पर हमलावर होगा,10 गारंटियों में से कौन सी गारंटी पूरी हुई यह भी पूछा जायेगा,विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी दलों से सहयोग की अपपील की है,हिमाचल की नयी सरकार की समन्वय व धार की परीक्षा भी होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button