आजकल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बयान खासा चर्चा में है,राहुल गांधी कहते हैं मानहानि केस में जितनी बड़ी सजा मुझे मिली है उतनी बड़ी सजा आज तक किसी को नहीं मिली यह न्यापालिका पर गुस्सा है या न्यायाधीश पर या आजतक जो बोल दिया उसका डर के मारे कोई संज्ञान नहीं लेता था,कयोंकि गांधी परिवार से डर के मारे कोई पंगा नहीं लेता था,आत्मसम्मान के लिए किसी ने तो राहुल गांधी को लोकसभा से घर बिठा दिया है।राहुल गाँधी को न्यायालय का सम्मान करना चाहिए और अपने अपशब्दों पर अफसोस जाहिर करना चाहिए।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मानहानि केस में हुई सजा से काफी खिन्न हैं हर जगह यही बोल रहे हैं कि मानहानि केस में जितनी बड़ी सजा मुझे मिली है उतनी बड़ी सजा आज तक किसी को नहीं मिली,पहली बार कोई स्वाभिमानी तो टकरा जिसने गांधी परिवार को धरती दिखा दी है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button