Breaking News ____हिमाचल में ऊपर से नीचे तक “कन्फ्यूजन” आज कैबिनेट बैठक रद्द होने और बिक्रमादित्य सिंह का दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से मिलना और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह का यह बयान कि कांग्रेस से अच्छी है भाजपा की कार्यप्रणाली,मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का मंत्रियों सहित विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात करना ,बागी विधायकों को काले शांप बोलना और उन पर खुलकर भड़ास निकालना यह इंगित कर रहा है कि सबकुछ ठीक नहीं है कभी भी पटाका हो सकता है.
पल पल बदलते घटनाक्रम से हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार की साख गिरती जा रही है,लोग पूछ रहे हैं कि सरकार कब जा रही है.अगले 3_4 दिन हिमाचल की राजनीति के लिए बहुत ही उत्सुक्ता पूर्ण हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button