War Breaking कहावत है मरता क्या नहीं करता,पाकिस्तान भारत के साथ मरता क्या नहीं करता वाला युद्ध लड़ रहा है,हालाँकि अभी विधिवत रूप से युद्ध की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध ड्रोन, मिजायल,राकेट दाग रहा है उसे पता है कि उसकी हैसियत बचेगी तो कल की सुबह देखेंगे ,पाकिस्तान ने भारत के प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है जिस में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर का क्षेत्र पंजाब राजस्थान प्रमुख शहर उसके तारगेट में रहे हैं भारतीय सेना ने उसकी सारी कोशिश नाकाम कर दी है लेकिन पाकिस्तान हर संभव प्रयास करेगा कि वह भी लड़ाई लड़ने में किसी से कम नहीं है,भारत वह भारत नहीं है जो आज से 40_50 साल पहले था, पाकिस्तान को लगता था कि विश्व के मुश्लिम राष्ट्र उसके साथ आ खड़े होंगे लेकिन पाकिस्तान के साथ कोई राष्ट्र खड़ा नहीं हुआ अब उसे खुद ही अपने दम पर लड़ना पड़ेगा लेकिन भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान भूखे पेट कैसे लड़ाई करेगा?
पाकिस्तान की हालत मरता क्या नहीं करता जैसी हो गई है। देश भुखमरी की स्थिति से जूझ रहा है लेकिन आतंकवाद को पालते पोषते उग्रवादियों के दबाव में भारत जैसे शक्तिमान देश से पंगा ले बैठा है लेकिन उस पंगे को समेटना कठिन हो गया है इसलिए वह अपने सारे गोला बारूद असले के अंधाधुंध प्रयोग कर अपना दबदबा बनाना चाहता है लेकिन कब तक?अभी तक भारत ने बहुत संयम रखा हुआ है जिस प्रकार पाकिस्तान अंधाधुंध गोला बारूद इस्तेमाल कर रहा है यदि भारत भी ऐसा करे तो पाकिस्तान 6 घ॔टे का खेल है लेकिन भारत सैन्य ठिकानों और आवादी वाले इलाकों में बल प्रयोग नहीं कर रहा है अन्यथा अभी तक पाकिस्तान नाम ही मिट जाता।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button