मोदी मंत्रिमंडल के प्रमुख मंत्री अनुराग ठाकुर के 5 दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी बड़ी जोर शोर से चल रही है,19 अगस्त को शिमला के पिटरहौफ में मुख्य म॔त्री श्री जयरामठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप सहित अन्य प्रमुख नेता उनका अभिनंदन करेंगे,5 दिन तक चलने वाली आशीर्वाद यात्रा सभी लोक सभा क्षेत्रों में 42 विधान सभा क्षेत्रों में जायेगी।हिमाचल के लिए यह गौरव के पल होंगे।
मोदी सरकार में सूचना-प्रसारण एवं युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर की 5 दिवसीय आशीर्वाद यात्रा कल 19 अगस्त से शुरू हो रही है।
अनुराग ठाकुर युवा आइकन के रूप में जाने जाते हैं जिसने छोटी सी आयु में बड़ी पहचान बनाई है।मोदी जी के आदेश के अनुसार सभी नये मंत्री 15 अगस्त के बाद ही अपने गृह राज्य में जायें का पालन करते हुए 19 अगस्त से हिमाचल का प्रवास कर रहे हैं।अनुराग ठाकुर के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनने के बाद निश्चित ही उनका कद बड़ा है।उन्हें मंत्रिमंडल उपसमिति की महत्वपूर्ण कमेटी में भी रखा गया है और मोदी के विशेष विश्वास पात्रों में से एक है।
श्री अनुराग ठाकुर सरकार के आंख कान और मुंह कहे जाने वाले सूचना-प्रसारण विभाग के मंत्री भी हैं,मंत्रिमंडल में उनका कद बढ़ने से मुख्य मंत्री को भी हिमाचल के विषयों को केंद्र में उठाने का अवसर का लाभ भी मिलेगा।
इस समय हिमाचल प्रदेश देश के शीर्ष पर है,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के अध्यक्ष हैं श्री अनुराग ठाकुर कैबिनेट मंत्री हैं स्वभाविक है कि कार्यकर्ताओं की अपेक्षायें भी ऊंची हैं इसलिए दोनों नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर भी खरा उतना होगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button