हिमाचल विधान सभा का वर्षाकालीन सत्र हिमाचल विधान सभा के गरिमा के अनुरूप होगा,सभी पक्षों से सहयोग की अपेक्षा है,सर्वदलीय बैठक कल 9 अगस्त को होगी,मैं विधान सभा अध्यक्ष के रूप में शौभाग्य शाली हों ,हिमाचल विधान सभा के दो महत्वपूर्ण इवेंट हुए हैं जिसमें राष्ट्र पति महोदय व लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी का स्वागत करने का मुझे सुअवसर मिला है,मेरे कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा ,सत्र के दौरान कोविड नियमों का पालन होगा, विधान सभा परिसर में भीड़ झुण्ड इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी,सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी ;मुझे इस महत्वपूर्ण सीट पर बिठाने के लिए मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर सहित पूरे नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्हें इस गरिमामय पद पर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को बिठाया—विपिन सिंह परमार अध्यक्ष विधान सभा।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र 10 अगस्त से 13 अगस्त तक होगा ।वर्तमान सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा।सभी पक्षों से पूर्व सहयोग की अपेक्षा करता हूं,सत्र में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।कोविड नियमों का सख्ती से पालन होगा सर्वदलीय बैठक में पक्ष विपक्ष के सहयोग की अपील करेंगे यह बात आज विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने प्रेस वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अभी तक 367 प्रश्न व चर्चा के लिए अन्य विषय आये हैं जिन्हें सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सत्र हिमाचल विधान सभा की गरिमा के अनुरूप होगा।
उन्होंने अपने कार्यकाल में हुये कई महत्वपूर्ण इवेंटस को गिनाया जिसमें देश के राष्ट्र पति व लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का सारे देश के पीठासीन अधिकारियों हिमाचल विधान सभा में आना बड़े गौरव की बात है उन्होंने अपने कार्यकाल को एक ऐतिहासिक बताया और अपने को शौभाग्य शाली बताया।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button