हजारे देश का विपक्ष सचमुच बालक बुद्धि है,पूछता है ऑपरेशन सिंदूर में भारत के कितने विमान गिराए गये,कितने जवान मारे गये ,सेना प्रमुखों के तीनों अंगों ने सिलसिलेवार देश को पूरी जानकारी दे दी है लेकिन विपक्ष है कि विश्वास ही नहीं करता,रूस और यूक्रेन के युद्ध को लगभग 2 साल का समय हो गया है वहां के विपक्ष ने अपनी सरकारों से कितने जहाज गिराये कितने सैनिक मारे अभी तक नहीं पूछा,कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं कि मानते ही नहीं ,विदेश जाकर भारत को नंगा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता इसी को कहते हैं बालक बुद्धी। जो चीज नहीं पूछनी चाहिए वह मीडिया के माध्यम से पूछता है जिस फोरम में पूछना चाहिए वहां बैठता नहीं।
विपक्ष के नेता एक्सर अज्ञानता बस चर्चा में रहते हैं कौन सा विषय कहां उठाना चाहिए यह पता नहीं चलता,आप्रेशन सिंदूर के बाद जब सीजफायर हुआ तो ,राहुल गांधी पूछ बैठे कि हमारे कितने विमान किराये गये कितने सैनिक मारे गये,यद्पि तीनों सेना के प्रमुखों ने आप्रेशन सिंदूर का पूरा व्यौरा देश के समक्ष रख दिया था,यह विषय वैसे भी सार्वजनिक तौर पर पूछने का नहीं होता है,इस से सेना के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
रूस और यूक्रेन के बीच 2 वर्ष से अधिक समय से युद्ध चल रहा है,आजतक दोनों देशों के विपक्ष ने यह नहीं पूछा कि हमारे कितने विमान नष्ट किये गए, कितने जवान मारे गए, यह पूछताछ केवल हमारे देश में संभव है,जहां बालक बुद्धि विपक्ष है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button