वागवानों के बगीचों से सीधे व्यापारियों के सेब खरीद पर सरकार को आपत्ति कयों है?,सरकार ने उसका कोई ठोस कारण नहीं बताया है ,आजकल यह विषय काफी विवादों मे है और सोशल मिडिया में काफी चर्चा में,सरकार की आपत्ति का कारण मार्केट फीस का नहीं आना हो सकता है अन्यथा सीधे बागवानों के बगीचों से सेब खरीद कर कोई आपत्ति का कारण नहीं हो सकता,बगीजे से ही सेब खरीद से बागवानों कई मुश्किलें समाप्त हो जायेंगी जिस में मार्केट तक पहुंचाना ,ट्रांसपोर्टेशन, कुलियेज आदि से मुक्ति मिल सकती है।
सेब सीजन से पहले सरकार ने सेब बागवानों को सीधे सेब बेचने पर आपत्ति जताई है और बागवानों के चेताया है कि सीधे बगीचे से सेब बेचने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा कार्रवाईकी जायेगी,,इससे बागवान में खासा गुस्सा है और यह विषय आजकल बहुत चर्चा में आ गया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा जोर पकड़ सकता है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button