जून माह में घटित दुर्घटनायें दुखद हैं लेकिन अप्रत्याशित नहीं हैं,जिन लोगों का ज्योतिष में विश्वास है ,या जो लोग ज्योतिष के बारे में रुचि रखते हैं उन्हें पहले से ही पता था कि इस वर्ष कुछ अप्रत्याशित घटनाये भी घटेंगी,दुर्घटनायें भी होंगी ,सड़क, वायुमंडल और भारी वर्षात भूस्खलन और कहीं पर सूखे कारण मानव जीवन खतरे में पड़ सकते हैं,इस वर्ष सूर्य देव राजा भी खुद ही हैं और मंत्री भी खुद ही हैं इसलिए सूर्य देव का निरंकुश शासन चलेगा,कोई रोकने वाला ग्रह नहीं है इसलिए आकाश पाताल और जमीन पर कुछ ऐसी घटनायें घटित होंगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ,सारे विश्व में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है,विश्व युद्ध की संभावनायें बन रही हैं ये सारी परिस्थितियों ग्रह नक्षत्रों के चलायमान होने के कारण घटित हो रही हैं.और आने वाले समय में भी इसी प्रकार की घटनायें देखी जा सकेंगी।
इस वर्ष सारे भूमंडल में वायु दुर्घटना ,सड़क परिवहन दुर्घटना ,आगजनी,युद्ध जैसी घटनायें आम देखी जा सकती हैं।जो लोग ज्योतिष विद्वानों पर विश्वास रखते हैं उन्हें पहले से ही पता है कि इस वर्ष कुछ अप्रत्याशित घटनायें घटित होंगी,अतिवष्टि अनावृष्टि, सूखा,जलप्रलय सभी परिस्थियों घटित होंगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष के स्वामी सूर्य देव हैं और मंत्री भी सूर्य देव हैं आग का कारक होने के साथ-साथ वे निरंतर और निरंकुश सत्ता चलाने में विश्वास रखते हैं।इसलिए इस वर्ष जल थल वायु सभी से बचाव करने की आवश्यकता रहेगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button