Breaking News—–मोदी सरकार ने अंग्रेजों के बनाये कानून समाप्त किये,देशद्रोह कानून समाप्त ,सामुहिक भीड़ हिंसा व नाबालिग से दुष्कर्म पर मौत की सजा का प्रावधान होगा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लोक सभा में वक्तव्य सजा कम न्याय देना सरकार की प्राथमिकता CRPC ,ICC के प्रावधानों में संशोधन किया गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने स्वतंत्रता दिवसपर गुलामी के समय के कानूनों को समाप्त करने की घोषणा की थी।।
देशद्रोह कानून अब समाप्त होगा।भीड़हिंसा व नाबालिग से दुष्कर्म पर मौत की सजा का प्रावधान किया गया है।महिलाओं पर अत्याचार व नाबालिग से दुष्कर्म को मौत की सजा के अंतर्गत लाया गया है।
गुलामी के समय से चले आ रहे सभी कानून समाप्त होंगे।गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में घोषणा की है कि सरकार की मनसा सजा के बजाय तुरंत न्याय देने की रहेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button