Breaking News–D D Himachal 24×7 का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना-प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कल 16फरवरी को पिटरहौफ शिमला से करेंगे,,हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशिष्ठ अतिथि;भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप व स्थानीय विधायक हरीश जनार्था इस अवसर उपस्थित रहेंगे। डी डी शिमला के 24×7 से जुड़ने के बाद देश भर में हिमाचल के विकास पर्यटन-लोक संस्कृति तथा स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।24×7 के साथ साथ हिमाचल के विभिन्न विभागों के क्रियान्वयन व क्रियाकलापों का भी जनता को पता लग सकेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button