INDIA गठबंधन का हश्र इक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यू पी में गिरा,कोई बंगाल में तो कोई महाराष्ट्र में,पंजाब में तो कांग्रेस की कलह ही खुलकर बाहर आ गई है,कुल मिलाकर इन्डीगठबंधन का जन्म के साथ ही सत्ता स्वप्न चूर चूर हो गया,भाजपा का अबकी बार 400 पार का नारा साकार होता नज़र आ रहा है.और मोदी का तीसरी बार प्रधान मंत्री बनना लगभग तय है.
आगामी लोक सभा चुनाव में देश की स्थिति धीरे धीरे स्पष्ट होती जा रही है,नितीश कुमार के गठबंधन से अलग होने और एन डी ए में शामिल होने के बाद कहीं पर भी कांग्रेस के पांव नहीं जम रहे हैं.
कांग्रेस को उम्मीद थी कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के कारण कांग्रेस के साथ कई दल उसके साथ मजबूती के साथ जुड जायेंगे ,लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड यात्रा की तरह न्याय यात्रा को कोई सफलता नहीं मिली है.सभी गठबंधन वाले दल कांग्रेस को बोझ समझ रहे हैं ,इन सभी बातों पर ध्यान केंद्रित किया जाए तो भाजपा की 2024 की राह काफी आसान लग रही है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button