हिमाचल कांग्रेस में सत्ता संघर्ष में प्रतिभा सिंह को कुछ पाने की उम्मीद, पहला स्व.वीरभद्र सिंह की प्रतिमा रिज मैदान में लगेगी,प्रतिभा सिंह के 8 से अधिक समर्थक विभिन्न बोर्ड निगमों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष लगाये जायेंगे,कई स्थानों में उनकी पसंद के अधिकारी नियुक्त होंगे,लेकिन जिनकी सदस्यता चली गई उन विधायकों का क्या होगा?यह अभी भविष्य के गर्भ में है.अनिश्चितता के दौर से गुज़र रहे प्रदेश में विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
अनिश्चिता के दौर से गुजर रहे हिमाचल में विकास बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.सत्तारूढ दल में पदों को रेवड़ियों की चाहत में मुख्य मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के बीच चल रहा संघर्ष कुछ कम होने की संभावना है.
अभी हाल ही की घटना से यह बात आम है कि बिल्डिंग की नींव हिल गई है.आगे क्या होगा यह अभी भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है लेकिन कांग्रेस सरकार का सत्ता संघर्ष कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह के लिये कुछ राहत लेकर जरूर आया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button