हिमाचल प्रदेश वैक्सीन लगाने में बना देश का चैम्पियन, जयराम ठाकुर बने चैम्पियन होल्डर, प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने थपथपाई जयराम ठाकुर की पीठ, लाहौल स्थिति व मलाणा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाने और लक्ष्य हासिल करने की प्रशंसा, प्रधान मंत्री ने सभी क्षेत्रों का जिक्र कर सभी का मनमोह लिया,दूसरी डोज ज़ल्दी से लगाने का किया आग्रह,छोटा हिमाचल दर्शन दिए बड़े।
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को वैक्सीन लगाने में शत-प्रतिशत घरों को कवर करने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई और प्रदेश की की जनता को बधाई दी।यह बड़ा गौरव भरा क्षण था जब देश के काफी छोटे प्रदेश ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया ।प्रधान मंत्री जी को को यह कहना पड़ा कि हिमाचल प्रदेश वैक्सीन लगाने में देश का चैम्पियन बन गया है।
यह भी गौरव की बात है कि प्रदेश में वैक्सीन की बरबादी न के बराबर रही है।
हिमाचल प्रदेश वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगाने में देश में प्रथम आया है,और दूसरी डोज भी 30% लोगों ने लगा ली है।इसके लिए प्रदेश के मेहनतकश डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ व फ्रन्टलाइन वर्कर्स को इसका श्रेय जाता है।
मुख्य मंत्री टीम लीडर हैं इसलिए मुख्य मंत्री को इसका श्रेय भी अवश्य दिया जाना चाहिए।
प्रधान मंत्री की अपील का बहुत बड़ा असर कोविड काल के शुरू होने से ही रहा है।अन्यथा स्थिति बहुत ही ख़राब हो सकती थी।
हिमाचल प्रदेश निश्चित ही प्रधान मंत्री की आंखों में चड॔ गया है और मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर का कद भी निश्चित ही बढ़ा है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button