श्री नितिन गडकरी ,केंद्रीय भूतल परिवहन और जहाजरानी मंत्री ने हिमाचल के लिए दिल खोलकर दी परियोजनायें,एक साल में 15 हज़ार करोड़ मिलेंगे हिमाचल को,9 हज़ार करोड़ के नये प्रजैक्ट मिले।
24 जून का दिन हिमाचल के विकास के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा है।केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के साथ 6155 करोड़ के 222 किलो मीटर के 9 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया।1303 करोड़ के परवाणू सोलन हाईवे का लोकार्पण किया।
श्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर रोहतांग टनल का भी निरीक्षण किया।उन्होंने हिमाचल को पर्यटन की द्रष्टि से बहुत ही उपयोगी बताया।
श्री नितिन गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जो अधिकारी सरकारी फाइलों को लटका के रखते हैं तथा अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं ऐसे अधिकारी मुझे पसंद नहीं हैं उनका सीधा सीधा सन्देश लेट लतीफ अधिकारियों की ओर था जो काम को लटकाने पर विश्वास करते हैं।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सामरिक द्रष्टि से मनाली लेह मार्ग की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये मनाली लेह के बीच 4 नयी टनल बनायी जा रही हैं जिससे मनाली लेह की 100 किमी दूरी कम हो जायेगी।
नितिन गड़करी को एक विकास पुरुष के रूप में जाना जाता है,चाहे विकास की बात हो चाहे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के हितों की बात हो गडकरी बहुत ही कृपालु रूप में रहते हैं।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी उनके कार्यकाल को एक स्वर्णिम काल के रूप याद करते हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button