“चंबे जाना जरूर” के संकल्प को सिद्ध कर वहां की जनता ने मोदी जी को दिया खुले दिल से आशीर्वाद,मोदी हुए गदगद,चंबा के चौगान का अद्भूत नजारा,चंबा जिला में भाजपा की जीत को पक्का कर गये मोदी जी,ऊना में भी एक दिन के नोटिस में भारी भीड़ जुटी , वकांग्रेस की चूलें हिल गई;कांग्रेस अब दुष्प्रचार कर रही है कि ऐजैन्सियों ने भाजपा को जीतने का संकेत नहीं दे रही हैं,आज की सोलन के ठोडो ग्राउंड में होने वाली रैली पर सबकी नजर,मोदी जी सोलन में प्रियंका की रैली धोने आ सकते हैं।
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की चंबा के चौगान में हुई अभूतपूर्व रैली से कांग्रेस की चूलें हिल गई हैं ।चंबा निवासियों व राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि हमने आज तक इतनी बड़ी रैली कभी नहीं देखी है।चंबा हिमाचल का एक दुर्गम क्षेत्र माना जाता है ।पूर्व प्रधान मंत्रियों में इन्दिरा गांधी जी के बाद वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रवास सबसे बड़ी रैली व सफल आयोजन के साथ संपन्न हुई है।प्रधान मंत्री गदगद हुये और खुले मन से हिमाचल के प्रति अपने स्नेह को जाहिर किया।
ऊना में हुई प्रधान मंत्री की रैली भी आजतक की सबसे बड़ी रैली साबित हुई है,केवल एक दिन के नोटिस में आयोजित यह रैली किसी से कम नहीं रही है।प्रधान मंत्री जी के प्रति जो देश व जनता का आकर्षण है वह किसी से छुपा नहीं है,कई स्थानों में व्यक्तिगत तौर पर लोगों से आम कार्यकर्ताओं व जनता का रोष है जिसे संभालने की जरूरत है।चंबा और ऊना की रैलियों से दोनों जिलों में भाजपा को काफी लाभ होने जा रहा है।
अब केन्द्रीय गृह मंत्री जी का सिरमौर का प्रयास है संभवतया यह प्रवास भाजपा व हाटी समुदाय के लिए वरदान साबित होगा।आदरणीय अमित शाह के प्रति लोगों का बहुत अधिक विश्वास जगजाहिर है।सिरमौर जिला उनकी प्रतीक्षा में है।60 साल से हाटियों को जनजातीय दर्जा देने की मांग आती रही है लेकिन अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई है इसलिए भी अमित शाह जी का दौरा महत्वपूर्ण है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button