हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 3701 करोड़ का स्मार्ट बिजली मीटर का टैंडर रद्द किया, मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह ने टैंडर के रकम व लाखों उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधा पर सवालिया निशान खड़ा करने के बाद,3700 करोड़ के टैंडर को रद्द कर दिया है हालांकि अभी तक टैंडर किसी पार्टी को अलाट नहीं किया है,लेकिन प्रथम दृष्टि में टैंडर को उपयुक्त नहीं पाया गया,केन्द्र सरकार की स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत लगभग 25 लाख उपभोक्ताओं के घर पर ये मीटर लगाए जाने हैं,अब सरकार नये सिरे से टैंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मीटर लगाने का काम शुरू करेगी,पिछली प्रक्रिया में इतने बड़े टैंडर को रद्द करना बड़ी इच्छा-शक्ति साहसिक निर्णय के रूप में देखा जा रहा है ,व्यरोक्रेटस् को एक संदेश भी दिया गया है कि सरकार लकीर की फकीर नहीं है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button