आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक में क्या नया हो सकता है?स्कूल खोलने का निर्णय होगा,बड़ी रैलियों,कार्यक्रमों में लग सकती है रोक।हिमाचल व भारत सरकार की संयुक्त कम्पनी सतलुज जलविद्युत निगम को फिर मिला प्रतिष्ठित अवार्ड, डन एण्ड ब्रेडस्ट्रीट कार्पोरेट अवार्ड।आज की कैबिनेट बैठक में सेब उद्योग पर हो सकता है गहन चिंतन,प्रधान मंत्री जी के 6सितमंबर की तैयारी पर लगेगी मुहर,स्वर्ण जयंती समारोह में राष्ट्र पति जी के प्रवास पर भी होगी चर्चा।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है।लोगों को लगता है कि इस बैठक में स्कूल खोलने व पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
बैठक में 6 सितंबर को प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल संबोधन व राष्ट्रपति जी के प्रवास पर भी होगी चर्चा।
मंत्रिमंडल की बैठक में सेब उद्योग पर गहन विचार हो सकता है कयोंकि इस समय बागवानों को सेब के दाम कम मिलने से चिंता की लकीर साफ दिख रही है।यद्यपि अच्छे सेब के दाम ठीक ठाक मिल रहे हैं लेकिन दागी सेब के दाम कम मिल रसे हैं।
हिमाचल के लिए एक अच्छी खबर है कि हिमाचल में निर्मित सतलुज जलविद्युत निगम को महत्वपूर्ण अवार्ड “डन एण्ड ब्रेड स्ट्रीट कोरपोरेट” अवार्ड मिला है।प्रधान मंत्री कार्यालय की विभिन्न स्तरीय समितियों द्वारा आंकलन करने वाली समिति ने सतलुज जलविद्युत निगम को बेस्ट उत्पादन व निष्पादन वाली कोर्पोरेट कम्पनी की क्षेणियों मे अब्बल आंका गया है।
सतलुज जलविद्युत निगम के अध्यक्ष श्री नन्दलाल शर्मा ने अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।उन्होंन कहा कि देश की लगभग 500 कम्पनियाँ की सूचि तैयार कर अवार्ड के लिए चयनित करती हैं।
आज की कैबिनेट बैठक में आगामी समय में कोविड की तीसरी संभावित लहर के चलते कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button