भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा के चारों उम्मीदवार तय कर आरंभिक लीड ले ली है,कांग्रेस अभी उम्मीदवार खोजने में लगी है. राज्य सभा चुनाव में मात खाने के बाद कांग्रेस का मनोबल बहुत टूट चुका है,भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर से वर्तमान सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से,वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को शिमला से,डाक्टर राजीव भारद्ज को कांगड़ा तथा अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी लोक सभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है,पार्टी हाईकमान ने दो राजपूतों को एक अनुसूचित और एक ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाया है,कंगना रनौत का नाम पिछले चुनाव में चर्चा में आया था लेकिन उस समय ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन वह बड़े थोड़े मार्जन से हार गये थे.उस चुनाव में हार के बाद भाजपा को बहुत नुकसान हुआ था और उसी जीत से कांग्रेस ने अपने पक्ष में हवा बना दी थी.
लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटों को घोषित कर आरंभिक बढत बना ली है.
कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के चयन में व्यस्त है.राज्य सभा चुनाव में मातखाने के बाद कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है,हालांकि सरकार का मनोबल काफी गिर चुका है और लोगों का भी कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है फिर भी लड़ाई तो लड़नी ही पड़ेगी, पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लेकिन अब वह शायद दुबारा लड़ने का मन बना सकती है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button