भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नये मुख्य मंत्री होंगे,एक नाम सर्वसम्मत नाम, गुजरात के बाद अब किसी प्रदेश में बदलाव नहीं होगा,हाईकमान के सूत्रों से खबर,हाईकमान का अब ध्यान आगामी चुनाव जीतने पर केंद्रित होगा,नेता का चयन स्थानीय जाति सम्प्रदाय ,स्वच्छ छवि व जनता के साथ संपर्क मुख्य विषय रहे हैं,गुजरात की परिस्थिति में पटेल ही सूट करता था,रूपाणी को पहले ही बदलने का मन था हाईकमान का लेकिन कुछ समय दिया गया था सुधार के लिए।
भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नये मुख्य मंत्री होंगे।आज विधायक दल की बैठक में निवर्तमान मुख्य मंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र भाई पटेल का नाम प्रस्तावित किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
केन्द्रीय परिवेक्षक केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने भूपेंद्र भाई पटेल के नाम की घोषणा की।
पार्टी के उच्च सूत्र बताते हैं कि प्रदेशों के फेरबदल की श्रंखला में यह अंतिम फेरबदल होगा।अब सारा ध्यान 2022 में होने वाले चुनावों पर ही केंद्रित रहेगा।बदलाव की परिधि में 60 वर्ष से कम आयु जातीय समीकरण, जनता में स्वच्छ छवि व कार्यक्षमता के पैमाने को प्रथमिकता दी गई है।
केन्द्रीय नेतृत्व समय-समय पर मुख्य मंत्री के बारे में विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त करता रहता है उसी के आधार पर बदलाव को अंतिम लक्ष्य के रूप में लिया जाता है।
गुजरात के फेरबदल में अब मंत्रिमंडल में भी व्यापक फेरबदल होने की संभावना है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button