राज्यपाल व मुख्य मंत्री ने नन्दलाल शर्मा CMD SJVNLको सम्मानित किया,शर्मा कृर्षि स्नातक से मिनी रत्न 1 जलविद्युत कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक तक पहुँचे, हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है।
सतलुज जलविद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नन्दलाल शर्मा को आज पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में राज्य पाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया।
श्री नन्दलाल शर्मा इस समय भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पर पर आसीन हैं।
सतलुज जलविद्युत निगम कम्पनी भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी है तथा हिमाचल प्रदेश व भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कंपनी का संचालन होता है।मौजूदा समय में कुल पूंजी 12761’84 करोड़ है।जिसमें भुगतान की पूंजी 3929’79 करोड़ तथा शेयर पूंजी 7000 करोड़ है।
जब से नन्दलाल शर्मा प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष बने हैं कंपनी का विकास व विस्तार लगातार बढ़ता जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में इस समय विश्व की सबसे बड़ी कंपनी नाथपाझाकड़ी 1500 मेगावाट तथा 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना हिमाचल की आर्थिकी को संबल प्रदान कर रही है।
दिलचस्प बात यह रही कि वर्ष 2021_22 की पहली तिमाही में 445’07 करोड़ का लाभ अर्जित किया है जो आजतक के सबसे अधिक लाभ में से एक है।
श्री नन्दलाल शर्मा कृषि स्नातक होने के बावजूद एक कुशल प्रशासक और मेहनती अधिकारी माने जाते हैं जो अनुशासन का डंडा भी चलाने में देर नहीं लगाते।हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकरी के रूप में उनकी नियुक्ति हुई लेकिन वह प्रतिनियुक्ति में सतलुज जलविद्युत निगम में गये और वहीं समायोजित हो गये वह पहले निदेशक परसोनल तथा बाद में मिनी रत्न कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बन गये यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है।आज उन्हें प्रदेश के राज्यपाल व मुख्य मंत्री द्वारा सम्मानित करना भी उनके लिए व प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button