तीन उपचुनाव भाजपा कांग्रेस के लिये नाक का सवाल, दोनों के लिए Nothing to loose and Nothing to gain,के बावजूद दोनों पार्टियां जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं रख रही हैं,मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पत्नी को देहरा से खड़ा कर अपने लिये मुसीबत मोल ले ली है,तो आजाद विधायकों यह कहे नहीं बन रहा है कि इस्तीफे देकर चुनाव कयों लड़ रहे हो.फिलहाल तीनों विधान सभा क्षेत्रों में कांटे की टक्कर है,6 दिन शेष बचे हैं.
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के तीन उपचुनाव भाजपा कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गये हैं,पत्नी को खड़ा कर मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुत बड़ा रिस्क तो ले लिया है,लेकिन उनकी पत्नी ने भावुक अपील ध्याण का रिस्ता कहकर अपने पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया है लेकिन लोग क्या सोच-विचार कर रहे हैं इसका पता 13 जुलाई को ही लगेगा.
भारतीय जनता पार्टी ने तीन विधान सभाओं में पार्टी के तीन दिग्गजों को जिताने का जिम्मा दे रखा है,पार्टी ने अनुराग ठाकुर को हमीरपुर, पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर को नालागढ और पार्टा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल को देहरा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है.इसके अतिरिक्त दूसरी पंक्ति के नेताओं को भी चुनाव में झोंका है,अब 6 दिन का समय ही शेष बचा है.
कांग्रेस की कमान मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को शौंपी गई है.मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है,हालांकि इन चुनाव परिणामों का दोनों पार्टियों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन पीठ थपथपाई व पीठ मोडने के लिए तो परिणामों का असर तो रहेगा ही.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button