हिमाचल विधान सभा में आज वर्ष 2023_24 का बजट प्रस्तुत,मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 53413 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया ,बजट में अनुमानित घाटे या फायदे के आंकड़े दिखाई नहीं दिये,मुख्य बात बजट में शराब में 10रुपए प्रति बोतल सैस लगाने का निर्णय लिया गया है जिससे 100 करोड़ की आय पैदा की जा सकेगी,बजट भाषण में हिमाचल प्रदेश लैण्ड सीलिंग एक्ट में संशोधन कर लैण्ड सीलिंग में केवल बेटे के स्थान पर बेटी के अधिकार को भी शामिल किया जायेगा ।बजट में मुख्य मंत्री की 13 नयी योजनाओं को शामिल किया गया है,स्थानीय निकाय _पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के वेतन मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है,कामगार व छोटे दुकानदारों को 50 हज़ार तक के ऋण पर 50% सब्सिडी देने का निर्णय लिया है,मुख्य मंत्री ने शायराना अंदाज में समय समय पर अपने भाषण को रोचक बनाने का प्रयास किया ।
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2023_24 के बजट भाषण में कुछ नयी योजनाओं को शामिल करने की घोषणा की है—
1-राजीव गांधी गवर्नमेंट माडल डे बोर्डिंग डे स्कूल।
2_मुख्य मंत्री सुख आश्रय योजना,मुख्य मंत्री विधवा एवं सकल नारी आवास योजना।
मुख्य मंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना।
मुख्य मंत्री सुरक्षित बचपन योजना,कृषि विकास हेतु हिमाचल उन्नति ,दुग्ध विकास के लिए हिमाचल गंगा।
मुख्य मंत्री लघुदुकानदार कल्याण योजना।
मुख्य मंत्री ग्रीन कवर मिशन।
मुख्य मंत्री सड़क एवं रखरखाव योजना।
राजीव गांधी स्वरोजगार योजना।
सद्भावना योजना 2023
मुख्य मंत्री रोजगार संकल्प सेवा।
बजट में घाटे को छुपाया गया है और गुप्त टैक्स लगाकर घाटे की भरपाई की जायेगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button