हिमाचल में भ्रष्ट अधिकारियों ठेकेदारों का नेक्सस किस की सह पर प्रदेश को लूट रहा है,ठियोग जल आपूर्ति में उजागर हुआ एक घोटाला मात्र एक नमूना है,यहां तो जो पकड़ा गया वह चोर है और जो अभी नहीं पकड़ा गया वह ईमानदार है,हालत बहुत चिंताजनक है,भ्रष्टाचार का आप्रेशन करना बहुत जरूरी है एक ओर प्रदेश का वित्तीय संकट और दूसरी ओर सरकार के संसाधनों पर डाका तो कैसे बचेगा हिमाचल?
अभी हाल ही में हुए जल वितरण में हुए घोटाले से एक बात स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में कई दीमक प्रदेश को चट करने में लगे हुए हैं,जिस प्रकार टैंकरों के स्थान पर स्कूटरों और छोटी कारों के नंबर उजागर हुए हैं यह बहुत ही अफसोस जनक और दिल दहलाने वाले तथ्य सामने आए हैं,हालांकि 10 अधिकारियों कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया है यह तत्कालिक ऐक्शन व लीपापोती है,ये सभी लोग बरी हो जायेंगे और निर्दोष साबित हो जायेंगे.यह भ्रष्टाचार कोई एक दो दिन का नहीं काफी लंबे समय हे चला रहा है और काफी और लोगों की मिलीभगत भी इस में देखी जा रही है,यह हिमाचल आखिर हो क्या। रहा है जो पकड़ा गया वह चोर और जो नहीं पकड़ा गया वह ईमानदार है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button