मण्डी की लोक सभा सीट “हौटसीट” होगी, मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रचार-प्रसार देश के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सुमार होगा,कंगना रनौत और बिक्रमादित्य सिंह प्रचार माध्यमों के टॉप में रहेंगे बाकी क्षेत्र लगभग गौण हो जायेंगे.हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रचार की द्रष्टि से नंबर दो पर रहेगा, वहां से युवा आइकन अनुराग सिंह ठाकुर प्रत्याशी हैं ,भाजपा व कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को मीडिया में बने रहना कठिन होगा.उन्हैं सोसल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा. मण्डी संसदीय क्षेत्र के प्रचार में लगे नेताओं को भी संयम के साथ प्रचार अभियान चलाकर देश व प्रदेश के मुद्दों में आना पड़ेगा. कीचड़ से बचना होगा.
हिमाचल की मण्डी संसदीय सीट हौटसीट साबित होगी.देश के प्रमुख मीडिया घराने की नजर कंगना रनौत/ बिक्रमादित्य के प्रचार पर रहेगी. अनुराग ठाकुर का अभियान भी मीडिया की खास पसंद रहेगा,केंद्रीय सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर मोदी सरकार की आंख कान और प्रिन्सिपल प्रवक्ता के रूप में वे सारे देश व विश्व की एक प्रमुख पहचान हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button