पंजाब कठिन दौर के मुहाने पर,आमआदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पंजाब में आग लगा कर मुम्बई घूम रहे हैं,,आप पार्टी की सरकार ज्ञानी जैलसिंह वाली गलती कर पंजाब को खालिस्तानियों के हाथ सौंप॔ कर पंजाब को आग में झौंक रही है यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है,विदेशी ताकतों को ऐसी घटनाओं से आनंद आता है और देश की बदनामी होती है।देश प्रेमी लोगों को उसी दिन अंदाजा लग गया था जिस दिन पंजाब में आपकी सरकार बनी थी कि अब यह सरकार खालिस्तान की नींव रख कर ही चैन लेगी ; कयोंकि चुनाव में खालिस्तान समर्थकों ने केजरीवाल व मान का खुलकर साथ दिया था पैसा दिया था, आज वे उसका लाभ उठा रहे हैं।
पंजाब की स्थिति धीरे धीरे बहुत खराब होती जा रही है।चोरी डकैती बलात्कार भ्रष्टाचार तो काफी समय से चल रहा था लेकिन अब खालिस्तान समर्थक सरेआम बंदूकें डंडे कृपाणें लेकर घूम रहे हैं,पुलिस प्रशासन बेचारा और लाचार है।मुख्य मंत्री भगवंत मान अपने गुरू केजरीवाल के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन की तैयारी कर रहे हैं।
एक समय पंजाब में कांग्रेस के मुख्य मंत्री जैलसिंह हुआ करते थे उस समय पंजाब में अकालियों का दबदबा होता था तो उन्होंने अकालियों कमजोर करने के लिए एक कट्टरवादी नेता भिंडरावाला को पैदा किया और उसने सरकार के संरक्षण में अधिक तर गुरुद्वारों में कब्जा करवा लिया और आये दिन समाज में बैमन्स्य खड़ा कर दिया,बेगुनाहों का खून बहने लगा ,धीरे धीरे हालात काबू से बाहर हो गये और भिंडरावाला का दबदबा इतना बढ़ गया कि वह प्रशासन के कन्ट्रोल से बाहर हो गया,अंततोगत्वा केन्द्र सरकार को ऐक्शन में आना पड़ा और स्वर्ण मंदिर सहित सभी प्रमुख गुरुद्वारों में सेना भेज कर बल्यूस्टार औपरेशन करना पड़ा।उस ब्लास्टर की प्रतिक्रिया हुई कि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की हत्या हो गई। देश आज तक उस घटना को नहीं भूल पाया है।
गत 3 दिन पहले की पंजाब की घटना उसी की याद दिलाती है कि खालिस्तान समर्थक एक व्यक्ति को थाने से छुड़ाने के लिए खालिस्तान समर्थकों ने कैसा नंगा नाच किया पंजाब पुलिस के जवानों को लहूलुहान किया और अपने साथी को थाने से छुड़ाकर ले गये।लेकिन मुख्य मंत्री ने अभीतक उन खालिस्तानियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, उल्टा यह दिया कि पंजाब में कानून व्यवस्था शान्त है।यह क्या दर्शाता है,यह कि खालिस्तानियों के अहसान को चुकाना है कुल मिलाकर यह कहना उचित होगा कि पंजाब सरकार भूत पाल रही है जिसका खमियाजा पंजाब की जनता को भुगतना पड़ेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button