प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला की प्रचीर से अपना 10 वां संबोधन दिया,मेरे परिवार के प्रयजनो का संबोधन सारे देशवासियों के हृदय को छू गया,प्रधान मंत्री अक्सर मेरे देश वासियो कह कर देश को संबोधित करतै थे लेकिन आज उन्होंने बड़े आत्मीय अंदाज में मेरे परिवार जनो कह कर संबोधित किया,परिवारवाद-भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को देश के विकास में बाधा बताकर उसे समूल नष्ट करने की बात कही,अगले पांच वर्ष में देश विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगी यह विश्वास देकर 2024 के चुनाव के लिए जनता का आशीर्वाद मांगाऔर आजादी के 100 साल तक भारत विकसित देश बनेगा यह संकल्प लेकर अपनी बात समाप्त की आने वाला समय युवाशक्ति व महिलाओ के नेतृत्व का होगा ,भारत को आगे बढ़ने से अब कोई नहीं रोक सकेगा।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले की प्रचीर से देश के लिए गहरा संदेश दिया है ।मेरे परिवार के प्रियजनो कहकर संबोधित किया।परिवारवाद-भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को देश के विकास में बाधा बताकर इसे समूल नष्ट करने का आवाह्न किया।
मोदी ने अपने लगभग 90 मिनट के भाषण में हर पहलू को छुआ खासकर मणिपुर के पिछले दिनों के हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि समस्या का हल केवल शान्तिपूर्ण ढँग से बातचीत का माहौल बना कर ही संभव है।उन्होंने देश की हर समस्या व मुद्दों को लेकर लम्बी बातचीत की।2024 के चुनाव के लिए जनता के आशीर्वाद की गुहार लगाकर कहा कि हमने 8 वर्षों में यथासम्भव विकास किया है और उसे निरंतर देने के लिए पुन: जनता का आशीर्वाद आवश्यक है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button