हिमाचल प्रदेश में अराजक होती कानून व्यवस्था,अधिकारियों से मारपीट दांत तोड़े जा रहे हैं,खनन माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है,भ्रष्टाचार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ,ठियोग में पानी घोटाला स्कूटर छोटी गाड़ियां टैंकरों की जगह इस्तेमाल हो रहीं है,अब सिरमौर में स्कूटरों में रेत बजरी ढोने का मामला सामने आया है,सरकार की ऐजैन्सियां कहां हैं,चिट्टा का साम्राज्य सिर चढ़कर बोल रहा है अब प्रदेश को कौन बचाएगा?
हिमाचल प्रदेश इस समय अराजक व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है,अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं,समाज चिट्टे के साम्राज्य से जूझ रहा है,भ्रष्टाचार हर जगह सिर चढ़कर बोल रहा है,मण्डी में खनन माफिया पर कार्रवाई करने की कोशिश में अधिकारी लातघूंसे और दांत तुड़वा कर वापस लौटना हिमाचल के लिए अप्रत्याशित घटना है.
ठियोग में टैंकरों में पानी ढ़ोने के बजाय स्कूटर, छोटी कार में पानी सप्लाई करने की घटना जिस में करोड़ो की सरकारी धनराशि की लूट के बाद, सिरमौर में स्कूटरों में रेत बुरी ढोने के कई मामले सामने आये हैं,हर कोई भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाकर करोड़ों की काली कमाई करने में जुटा है,आखिर कौन बचायेगा इस प्रदेश को,प्रदेश का आम नागरिक परेशान है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button