शिमला के लिए 24×7 जल आपूर्ति के शीघ्र निर्माण के लिए सरकार के अधिकारी कितने गंभीर हैं ,इस बात से पता चलता है कि विश्व बैंक की टीम निरीक्षण के लिए शिमला आ रही है और सरकारी स्तर पर अभी तक औपचारिकतायें पूरी नहीं हुई हैं;रिपोर्ट के अनुसार टैंडर की स्वीकृति निदेशक मंडल से मिलनी शेष है लेकिन निदेशक मंडल की बैठक के लिए संबंधित अधिकारी समय नहीं दे रहे हैं इस से पता चलता है कि सतलुज से 24×7 जल आपूर्ति के लिए सरकार कितनी गंभीर है योजना के अनुसार दिसंबर 2024 तक यह योजना जनता को समर्पित की जानी है.और शिमला की जनता को 24 घंटे पानी उपलब्ध किया जाना है.
शिमला के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध कराए जाने की योजना पर लापरवाही के बादल मंडरा रहे हैं.विश्व बैंक की टीम 20 नवंबर को शिमला पहुंच रही है लेकिन अभी तक टैंडर की प्रक्रिया परी नहीं हुई है.बताया जा रहा है कि निदेशक मंडल की बैठक में टैंडर की स्वीकृति होनी बाकी है.संबंधित अधिकारी प्लीज होंगे तो टैंडर की औपचारिकता भी पूर्ण हो सकेगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button