दिल्ली की “आप पार्टी” की सरकार अराजक है,या कुछ और जब से दिल्ली में आप पार्टी की सरकार बनी है,जितने भी उप-राज्यपाल दिल्ली सरकार को मिले किसी उप-राज्यपाल के साथ आप पार्टी की नहीं बनी है और कुछ न कुछ आरोप लगाकर उप-राज्यपाल को निशाने में रखा गया है ,यह आप पार्टी की अराजक मानसिकता है जिसके सहारे वह उप-राज्यपाल को काम नहीं करने देना चाहते या नियमों को तोड़कर अपनी मर्जी से हांकना चाहते हैं।हर बार उप-राज्यपाल के खिलाफ सरकार सुर्खियों में रहती है यह स्थिति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कितनी अच्छी है?
दिल्ली की आप पार्टी की सरकार सदा उप-राज्यपाल के खिलाफ क्यों रहती है इसका कारण बताया जाना चाहिए,यह व्यवस् लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button