SJVNL New CMD Geeta kapoor –भारत सरकार की बहुत महत्वपूर्ण कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम में श्रीमती गीता कपूर की नियुक्ति महिला सशक्तीकरण और योग्यता का अनूठा संगम है,निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा के सेवानिवृत्ति और हरियाणा रेगुलेटरी कमीशन में अध्यक्ष के तौर उनकी नियुक्ति के बाद इस पद पर गीता कपूर की नियुक्ति काफी अहमियत रखती है,गीता कपूर का निदेशक कार्मिक के तौर पर सफलतम कार्यकाल के बाद संस्थान के सर्वोच्च पद पर स्थापित होना बहुत बड़ी बात है,हालांकि गीता कपूर की सेवानिवृत्ति अप्रैल माह में होनी है लेकिन उनके संस्था के प्रति योगदान व योग्यता को ध्यान में रखते हुए उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है.
श्रीमती गीता कपूर को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सतलुज जलविद्युत निगम नियुक्त होने पर बधाई.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button