Breaking News ___ प्रधान मंत्री का हिमाचल, पंजाब में धुआंधार प्रचार,प्रधान मंत्री ने कहा कि जनता को छगने वाले जल्दी जाने वाले हैं,नाहन में स्वर्गीय श्यामा शर्मा, जगतसिह नेगी तथा पार्टी के अन्य नेताओं का नाम लेकर संगठन के प्रति अपने किये गए कार्य को स्मरण कराया और कहा कि मैं भी इतनी बड़ी रैली कभी नहीं करा सका, पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल को सावासी दी ,मंडी में अपने पुराने साथियों को याद किया और कहा कि देवभूमि हिमाचल से ही भगवान राम के मंदिर के निर्माण का संकल्प हिमाचल से ही लिया गया था.अपने पंजाब के चुनाव भाषणों में उन्होंने कांग्रेस पर अलगाववाद को जन्म देने वाली पार्टी बताया और दिल्ली में सिखों के कत्लेआम का आरोप लगाकर कांग्रेस को देश व समाज के लिए घातक पार्टी बताया,भगवंत मान को केजरीवाल का कठपुतली बताया और कहा कि वह तिहाड़ जेल से निर्देश ले रहा है.
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के हिमाचल में चुनावी रैलियों में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में हुए अनेकों जनकल्यणी कार्यों का धुआंधार प्रचार कर हवा का रुख बदल दिया.शिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र व मण्डी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अपने लिये तीसरी बार का आशीर्वाद लेने आया हूं.कह कर लोगों को मोदी मोदी का उदघोष करने पर मजबूर कर दिया.
अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कांग्रेस को व इन्डीगठबंधन को घोर अवसर वादी घोर साम्प्रदायिक और घोर जातिवादी बताकर उनकी कड़ी आलोचना की.आम जनता से अपने कनेक्ट से मोदी हिमाचल के प्रिय बन गये और अपने को हिमाचली बताकर तालियां बटोर कर भावविभोर होते रहे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button