Breking news—-मातृशक्ति को उनका अधिकार केवल दे सकते थे, और मोदी जी उस ओर आगे बढ़े,लोक सभा विधान सभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण का बिल इसी सत्र में पास होगा,देखना यह होगा कि महिला आरक्षण के खिलाफ लगातार सदन में धोखा देते रहे दल क्या रंग दिखाते हैं।पिछले 27 सालों से यह महिला आरक्षण बिल लटकता आया था अब 50%आवादी महिलाओं को उनका हक मिलेगा,हिमाचल में भी एक लोकसभा और 22 सीटों पर महिलायें विराजमान होंगी, विपक्ष में खलबली महिला आरक्षण का पूरा श्रेय आदरणीय नरेंद्र मोदी को जायेगा और यह बिल लोकसभा व आगामी विधान सभाओं में भाजपा के लिए गेमचेन्जर साबित ह
आजादी के अमृत काल में देश की 50% आवादी ,मातृशक्ति के लिए खुशी का संदेश लेकर आया है,अब लोकसभा विधान सभा में 33% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा।27 वर्षों से लटका बिल अब जरूर पास हो जायेगा।महिला आरक्षण बिल पास होने से पहले विपक्षी खेमे में बहुत हलचल मची है।उसका कारण यह है कि महिलाओं को आरक्षण देने का पूरा श्रेय प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को जायेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button