SJVNL सतलुज जलविद्युत निगम ने वर्ष 2022-23में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन व रिकॉर्ड मुनाफा अर्जित किया है, कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने 35 वे AGM की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कंपनी के स्टेकहोल्डरस् को बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 2935:41 करोड़ की पूंजीगत लागत से कंपनी का राजस्व 3298;84 करोड़ तक पहुंच गया और कुल आय 1363:45 करोड़ हुई है।उन्होंने कहा का यह आय वर्ष 21_22 में 977:52करोड़ हुई थी।उन्होंने आगे बताया कि नाथपा झाकड़ी व रामपुर परियोजनाओं में 50:53 मीलियन यूनिट विजली पैदा हुई है जो रिकॉर्ड है,उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2023_24 में 24 परियोजनाओं में 23909 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य है।
हिमाचल प्रदेश की विद्युत परियोजना सतलुज जलविद्युत निगम ने वर्ष 2022_23 में उत्पादन और प्रोफिट में सारे रिकार्ड तोड़कर कंपनी ने अपने नेटवर्क आय मेः भारी बृद्धि की है और
अपनी नेट आय 1363:45 करोड़ दर्ज की है।
सतलुज जलविद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने कंपनी की 35 वीं साधारण बैठक ए जी एम में कंपनी के स्टेकहोल्डस् को यह जानकारी दी है।एक जी एम में कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ ही कंपनी की निदेशक परसोनल गीता कपूर,वित्त निदेशक ए के सिंह,सुशील शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button