SJVNL सतलुज जलविद्युत निगम best performing hydropower utility —-भारत सरकार की प्रतिष्ठित जल विद्युत कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम को CBIP से अवार्ड मिला है यह अवार्ड जलविद्युत योजनाओं में पानी के उचित प्रयोग व दोहन के लिए दिया गया है, सतलुज जलविद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा आगामी महिने की 3 तारीख को केन्द्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह से नई दिल्ली में यह अवार्ड प्राप्त करेंगे,नन्दलाल शर्मा ने इस बात पर प्रशन्नता व्यक की है कि विद्युत उत्पादन के बहुत बड़े प्रोजेक्ट नाथपा झाकड़ी 1500मैगावाट और 412 मेगावाट रामपुर परियोजना का सफलता पूर्वक निर्माण व परिचालन,इस अवार्ड की उपलब्धता को दर्शाता है,जो कि पूरे प्रबंधन के कुशल व निष्ठा को समर्पित है।
हिमाचल प्रदेश में स्थित सतलुज जलविद्युत निगम SJVNLको सेन्ट्रल बोर्ड आफ पावर (CB I P) द्वारा बैस्ट परफोर्मिंग हाइड्रो पावर यूटिलिटी अवार्ड से नवाजा जायेगा।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा 3 मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह से यह अवार्ड प्राप्त करेंगे।नन्दलाल शर्मा ने कहा कि सतलुज जलविद्युत निगम को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलना कंपनी द्वारा सफलता एवं योजनाबद्ध तरीके से बहुत बड़ी कंपनी नाथपा झाखड़ी व रामपुर परियोजनाओं का निर्माण रखरखाव व संचालन बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखी जाती हैं, जिनमें पानी का सही प्रकार से दोहन व उपयोग कंपनी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button