Er.bimal negi की रहस्यमयी मृतु पर उनके परिवार द्वारा केस को CBI को भेजने की गुहार लगाई थी और हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने उनकी अर्डी स्वीकार कर केस को सी बी आई को शौंपने का निर्देश दिए हैं, साथ ही इस केसें में हिमाचल के किसी पुलिस अधिकारी को न लगाने की बात कहकर यह स॔देश दे दिया है कि जांच निष्पक्ष और किसी के द्वारा केस को कमज़ोर करने की कोई कोशिश न हो पायेगी।
हिमाचल प्रदेश में पिछ्ल समय से चर्चा मैं आये इन्जीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु का अब राज खुलने की संभावना जाग गई है।हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के निर्देश के बाद कि इस केस की जांच CBI करे,अब नेगी परिवार की आस जाग गई है कि उन्हें अब न्याय अवश्य मिलेगा,उन्होंने बार बार इस बात को उठाया धा कि विमल नेगी की प्रताड़ना की जाती रही है उन्हे गलत काम करने के लिए कहा जाता रहा है,हिमाचल के की बड़े-ओहदेदार इस केस में संलिप्त धे। लेकिन सरकार बार बार इस बात को नकारती रही है।
हिमाचल सरकार cbi जांच कराने से पीछे हटती रही है,इसलिए नेगी के परिजन ने हिमाचल हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर आग्रह किया कि केस को सी बी आई को शौपा जांच। हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के निर्देश के बाद निश्चित ही विमल नेगी के परिजनों की आस जगी है कै अब न्याय अव अवश्य मिलेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button