बिक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी की राह आसान नहीं है लेकिन, कांग्रेस हाईकमान ने एक चुनौती अवश्य दी है,देश भर में मोदीलहर प्रचंड है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लिए राह आसान हो सकती है,मंडी सीट पर इस समय भारतीय जनता पार्टी के पास 9 विधायक हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस का असर जरूर होगा,शिमला संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के पास 17 में से 14 विधायक हैं इसलिए इस सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर मिल सकती है,दोनों सीटों पर,एक ओर पूर्व मुख्य मंत्री और दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
हिमाचल की लोक सभा की चार सीटों में से अभी कांग्रेस पार्टी ने दो ही सीटें घोषित की हैं और दोनों जगह विधायकों पर दांव खेला है.मंडी सीट पर भाजपा के विधायकों की संख्या अधिक है और शिमला सीट पर कांग्रेस का बरचस्व कायम है.
मण्डी सीट पर कांग्रेस को सत्ताविरोधी तो शिमला में भाजपा प्रत्याशी को अपने अपने परफौरमैंस् पर लोग अपना मत व्यक्त करेंगे.सारे देश में चल रही मोदी लहर का लाभ भारतीय जनता पार्टी को अवश्य मिल सकता है.कांग्रेस ने अभी कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर प्रत्याशी खड़े नहीं किये हैं.अभी इंतजार रहेगा कि दोनों स्थानों से कौन होगा?
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button